हेली टिकट के नाम पर एक लाख की ठगी

0
175

रुद्रप्रयाग। हेली टिकट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश ने 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी में शिकायत की थी।
उसने बताया कि उनके साथ केदारनाथ यात्रा के लिए पवनहंस कंपनी का हेलीकाप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम से 1,12,000 रुपये की धोखाधड़ी की। जब वह यात्रा के लिए यहां पहुंचे तो उनको कोई टिकट प्राप्त नहीं हुआ। साथ ही टिकट दिलाने वाले व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ।इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने आनलाइन ठगी में उपयोग किए खातों की जांच की। थाना गुप्तकाशी पुलिस एवं जनपदीय एसओजी की एक संयुक्त टीम बिहार भेजी गई। सर्विलांस की मदद से अभियोग में प्रयुक्त हुए अलग अलग खाताधारकों के संबंध में जानकारी हासिल की गई और आरोतिपों को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी चमोली भेज दिया गया है।