क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी

Share and Enjoy !

Shares

रामनगर। बेड़ाझाल क्षेत्र में नहर में 6 से 7 दिन पुराना शव में मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
रामनगर के बेड़ाझाल क्षेत्र में पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली की बेड़ाझाल क्षेत्र में एक युवक का शव नहर में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.। लंबे समय से पानी में पड़े रहने शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी मे रखवा दिया है। साथ ही शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। शिनाख्त के बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जायेगा। एसएसआई प्रेम विशवकर्मा ने बताया शनिवार को बेड़ाझाल से सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव स्रोत के पास नहर में पड़ा है। उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया शव एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares