BJP नेता बंशीधर भगत के बिगड़े बोल

0
239

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बंशीधर भगत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर बंशीधर भगत के एक बयान को लेकर हंगामा मच गया है। दरअसल शनिवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बंशीधर भगत ने मां सरस्वती और मां दुर्गा को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और अब अपने इस बयान पर बंशीधर भगत घिरते हुए नजर आ रहे हैं।

सरस्वती और दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्द इस कार्यक्रम में बंशीधर भगत ने अपने भाषण में कहा, ‘आज हम बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मना रहे हैं। भगवान ने भी लड़कियों का पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल मांगो-शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ, मतलब दोनों ही महिलाओं को दे दिए। विद्या भी उन्हीं से मांगो, बल भी उन्हीं से मांगो और धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। आदमी के पास है क्या, एक शिवजी हैं, वो पहाड़ में पड़े हुए हैं…लत्ते कपड़े कुछ हैं नहीं, ऊपर से गले में सांप पड़ा हुआ है, ऊपर से गंगा जी भी लेकर सिर पर घूम रहे हैं।’