उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल मे नरभक्षी गुलदारो के आतंक पर दिल्ली मे प्रवासरत प्रबुद्ध जनो की चिंतन-विचार गोष्ठी सम्पन्न

0
1071

उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल मे नरभक्षी गुलदारो के आतंक पर दिल्ली मे प्रवासरत प्रबुद्ध जनो की चिंतन-विचार गोष्ठी सम्पन्न
—————————————-
सी एम पपनैं

नई दिल्ली। सफदरजंग हवाई अड्डे स्थित दिल्ली फ्लाइंग क्लब आफिर्सस इंस्टिट्युट मे 31 दिसंबर को उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे, गुलदार से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों मे आतंक के समाधान पर एक महत्वपूर्ण चिंतन-विचार गोष्ठी का आयोजन, उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के सरोकारों के प्रति समर्पित समाजसेवी दुर्गा सिंह भंडारी के सानिध्य, केन्द्र व राज्य सरकारों तथा अन्य संस्थानों के साथ-साथ मीडिया संस्थानों से जुडे रहे वरिष्ठ पदस्थ व सेवानिर्वत अधिकारियों डाॅ राजेश्वरी कापडी, महेश बिष्ट, आनंद प्रकाश देवरानी, चंद्र मोहन पपनैं, अनिल पंत, योगेश्वर सिंह बिष्ट, सुभाष डबराल, नीरज बवाडी, सीमा भंडारी, दिनेश कुमार चमोली, धीरेन्द्र बेलवाल, देवेन्द्र सिंह रावत इत्यादि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई। आयोजित सार्थक गोष्ठी मे उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के गांव घरों व सरकारी दफ्तरो मे आदमखोर गुलदारो के बढ़ते भय व आतंक तथा लोगों को गुलदारो द्वारा निरंतर बडी संख्या में निवाला बनाऐ जाने पर चिंता व्यक्त की गई। घट रही घटनाओ पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है, उक्त ज्वलंत समस्या पर, उपस्थित प्रबुद्ध जनो द्वारा गहन विचार विमर्श व मंथन किया गया, भविष्य की रणनीति तय की गई।

प्रबुद्ध प्रवासी चिंतको द्वारा अंचल के ग्रामीण जनो से जुडे संवेदनशील मसले पर स्थापित सरकार व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के नीति नियोजन तथा निरंतर उदासीन बने रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सरकार के खिलाफ अनु पंत बनाम स्टेट ऑफ उत्तराखंड की रिट पिटीशन संख्या PIL-74-2022 तथा बारह सूत्री मांग के बावत अवगत कराया गया। कुछ महत्वपूर्ण व दूरगामी मुद्दों व सुझाओ पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपस्थित प्रबुद्ध चिंतको द्वारा आयोजित गोष्ठी मे व्यक्त किया गया, जिमकार्बेट के आस-पास बडी संख्या में जो रिज़ॉर्ट निर्मित किए गए हैं, सैलानियों की उक्त क्षेत्र मे निरंतर बढती संख्या व शोर-शराबे के कारण जंगली जानवरो की जीवन चर्या मे निरंतर रात-दिन जो खलल पड़ रहा है, बडी संख्या में उक्त कारण से जिमकार्बेट से इन जानवरो, खासकर बाघ प्रजाति के जानवरो द्वारा बडी संख्या मे अंचल के अन्य जंगलो व ग्रामीण क्षेत्रों को पलायन कर, पर्याप्त भोजन की उपलब्धता न होने के कारण गुलदारो व अन्य वन्य जानवरो द्वारा जो जनहानि की जा रही है, असहनीय हो गई है। खूंखार जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में घुस कर नरभक्षी व पशुभक्षी बन, अपने आहार की पूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारो, तैन्दुओ व बागों के भय से ग्रामीण जन शहरी इलाको को पलायन करने को बाध्य हुए हैं, गांव खाली होने से ग्रामीणों के खेत-खलिहान बन्जर होने से उक्त स्थानो मे झाड़िया पनप गई हैं, जो गुलदारों व अन्य जंगली जानवरो के आश्रय स्थल बन गए हैं।

प्रबुद्ध वक्ताओ द्वारा व्यक्त किया गया, ताज्जुब है, माइग्रेशन कमीशन मे गुलदार के द्वारा अंचल मे किए जा रहे कारनामो का जिक्र तक नहीं किया गया है। वक्ताओ द्वारा कहा गया, एसटीएफ का गठन हो, नर व पशुभक्षी गुलदारों की ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही मौजूदगी के बावत एसटीएफ को शिकायत कर अंकुश लगाया जाए, ग्रामीणों के हित में उचित कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाए। वक्ताओ द्वारा व्यक्त किया गया, उक्त सब कार्यो हेतु ग्रामीणों को जागरूक होना आवश्यक है। जंगल में आग लगने पर ग्रामीणों की मदद का आहवान किया जाए। ग्रामीणों को जीवन यापन, पशु पालन व कुटीर उद्योगो हेतु, प्रशासन द्वारा लागू किए गए जंगल के जन विरोधी नियमो व एक्ट को ग्रामीणों के हित में शिथिल कर, ग्रामीणों को जंगल की सुरक्षा से जोडा जाए, जंगल आग से सुरक्षित रहैंगे तो खूंखार भूखे जंगली जानवरो का ग्रामीण क्षेत्रों में घुसने पर अंकुश लग सकेगा। सरकार और प्रशासन अगर ग्रामीण जनमानस से जुडे संवेदनशील मुद्दों पर उदासीन बने रहती है तो, जनआंदोलनो व न्यायालयों मे मजबूती से सरकार व प्रशासन को चुनौती देने की बात पर भी, प्रबुद्ध जनो के मध्य मंथन किया गया।

आयोजित गोष्ठी समापन से पूर्व उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनो को आयोजित गोष्ठी सहयोगी ‘मोल्यार रिसोर्स फाउंडेशन’ द्वारा नववर्ष आगमन की खुशी मे दुर्गा सिंह भंडारी व सीमा भंडारी के कर कमलो स्मृति चिन्ह प्रदान कर, नववर्ष 2023 आगमन की शुभकामना दी गई। आयोजित सार्थक गोष्ठी का प्रभावशाली मंच संचालन नीरज बवाडी द्वारा बखूबी किया गया।
————–
cmpapnai1957@gmail.com
9871757316