बद्रीनाथ के कपाट हुए बंद, हजारों श्रद्धालु रहे मौजूद

0
290

चमोली,
कैलाश जोशी 

स्लग- दर्शन बदरीनाथ धाम

प्लेट चलायें👇🏻
1- कपाट हुए बंद, हजारों श्रद्धालु मौजूद

2- अब नारद जी द्वारा पूजित होंगे भगवान बद्री विशाल

3- लक्ष्मी जी व बद्री विशाल को ओड़ाया घृत कंबल

4- कल रवाना हो गए उद्धव,कुबेर व शंकराचार्य की पवित्र गद्दी

5 – ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वरा नंद भी धाम मे
 
एंकर- भू बैकुंठ धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज सांय 3 बजकर 33 मिनट पर पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ शीतकाल मे श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिए गए है। इस अवसर पर सेना के बैंड की मधुर ध्वनि के बीच हजारों की संख्या में श्रद्वालु धाम मे मौजूद थे। कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था l साथ ही आज मंदिर को दिनभर श्रद्धालुओं के दर्शनाे के लिए खुला रखा गया था l
आज सुबह चार बजे से कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी । मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने दोपहर को भगवान का भोग लगाने के पश्चात सांय कालीन आरती की l
इसके पश्चात रावल द्वारा स्त्री भेष धारण कर लक्ष्मी मंदिर में प्रवेश किया गया l जहां उन्हाने लक्ष्मी की सखी के रूप में जाकर लक्ष्मी जी को लक्ष्मी मंदिर से बद्रीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बद्री विशाल के साथ विराजमान करवाया l भगवान बद्री विशाल के साथ विराजमान होते ही लक्ष्मी व भगवान बद्री विशाल को माणा गांव की कुंवारी कन्याओं द्वारा हाथों से बुना हुआ घृत कंबल ओडाया गया l जो कपाट खुलने तक ओड़े रहता है l कपाट खुलने का अवसर पर इस घृत कंबल को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया जाता है l
लक्ष्मी जी के गर्भ गृह में विराजमान होने के साथ ही भगवान बद्री विशाल के साथ स्थित उद्धव भगवान, कुबेर व गरुड़ भगवान की मूर्तियों को वहां से बाहर लाकर डोली में विराजमान किया गया और इसी के साथ बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए l
कपाट बंद होने के बाद सांय को श्री कुबेर जी रात्रि प्रवास हेतु बामणी गांव प्रस्थान करेंगे जबकि उद्धव भगवान व गरुड़ जी मंदिर परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे l
19 नवंबर रविवार प्रात: श्री उद्धव जी, आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी, रावल जी, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य व
श्री कुबेर जी पांडुकेश्वर को प्रस्थान करेंगे l श्री उद्धव जी योग बदरी मंदिर एवं कुबेर जी अपने पांडुकेश्वर स्थित मंदिर में छ:मास प्रवास करेंगे। जबकि शंकराचार्य की पवित्र गद्दी श्री गरूड़ जी जोशीमठ प्रवास करेंगे।

इस अवसर पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद,
रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,
धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सेना, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा गणमान्य मौजूद थे l

बाइट – अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य ज्योतिष पीठ

पीटीसी नवीन सिंह भंडारी

 

बद्रीनाथ धाम से ब्यूरोचीफ कैलाश जोशी की खास रिपोर्ट