सिडनी,। न्यूज़ीलैंड में टी-20 सीरीज़ के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर आने से पहले वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज़ तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श दोनों को ही जगह नहीं मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहले दो टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेल जाएगी।
जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उनके नाम इस प्रकार हैं-
एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जेई रिचर्डसन केन रिचर्डसन, डा आर्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम ज़म्पा।