एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने 3 पुलिस उपाधीक्षक के कार्यक्षेत्र में फैरबदल किया

0
272

इरफान अहमद

डी एस रावत को सौंपा गया सीओ मंगलोर का कार्यभार

हरिद्वार । एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने हरिद्वार में 3 पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के कार्यक्षेत्र में फैरबदल किया है जो इस प्रकार है।

1) पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार सिंह को सीओ सिटी और सीओ यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।

2) पुलिस उपाधीक्षक डी एस रावत को सीओ मंगलोर का कार्यभार सौंपा गया है,अभी तक डीएस रावत अतिरिक्त प्रभार कब तौर पर यह पद संभाला रहे थे।

3) पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिंह को सीओ यातयात से सीओ लक्सर का कार्यभार सौंपा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here