रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

0
249

सह सम्पादक अमित मंगोलिया भगवानपुर प्रभारी मौ मुकर्रम मलिक

सहारनपुर-गागलहेड़ी
मुकद्दस रमजान मुबारक महीने में इबादत का दौर जारी है। रमजान के तीसरे जुमे के मौके पर मस्जिदों में नमाजियों की जबरदस्त भीड़ रही बारगाह-ए-खुदा में लाखों सिर सजदे में झुके। आलम यह रहा कि मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ के चलते मस्जिदों की छतों पर सफें बिछानी पड़ी। तब नमाज अदा की। नमाजियों-रोजेदारों ने गुनाहों की तौबा की। नमाज के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करें। एसओ आदेश त्यागी कस्बे के मदसरे व मस्जिदों में गश्त करते हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here