फंरट लाइन/पंजीकृत कोरोना योद्धाओं को अपने नजदीक वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से टीका लगाये

0
180

फंरट लाइन/पंजीकृत कोरोना योद्धाओं को अपने नजदीक वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से टीका लगाये

कोटद्वार।मुख्य विकास अधिकारी  आशीष भटगाई ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कल दिनांक 26 फरवरी 2020 को समस्त ब्लाकों एवं विकास भवन परिसर में लगने वाली कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कैंप में टीकाकरण से छूटे फंरट लाइन/पंजीकृत कोरोना योद्धाओं को अपने नजदीक वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से टीका लगाने को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी टीकाकरण से वंचित न रहे इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।दिनांक 26 फरवरी, 2021 को टीकाकरण का कार्य जिला चिकित्सालय पौड़ी, प्रा.चि. पाठीसैंण प्रा.चि. पोखड़ा, प्रा.चि. जयहरीखाल, प्रा.चि. रिखणीखाल, एस.ए.डी. सिम्बलचैड़, एस.ए.डी. लालपानी, प्रा.स्वा.केन्द्र डाडामण्डी, सा.स्वा.केन्द्र पाबौं, सा.स्वा.केन्द्र थलीसैंण, सा.स्वा.केन्द्र बीरोंखाल, सा.स्वा.केन्द्र नैनीडांडा, सा.स्वा.केन्द्र घण्डियाल, बेस चिकित्सालय श्रीनगर श्रीकोट, प्रा.स्वा.केन्द्र खिर्सू, प्रा.स्वा.केन्द्र कोट, प्रा.स्वा.केन्द्र यमकेश्वर में किया जायेगा। जबकि विकास भवन पौड़ी में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ एस के बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अपर्णा ढौडियाल, जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, तहसीलदार एच एन खंडूरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।