भूमि बचाओ संघर्ष समिति की याचिका पर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

0
236

भूमि बचाओ संघर्ष समिति की याचिका पर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट मजबूत लोकतंत्र को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. इस याचिका में मजबूत लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक समय-सीमा के भीतर बातचीत के माध्यम से सार्वजनिक चिंताओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश और एक समान नीति तैयार करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई एक हफ्ते बाद करेगा. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका की कॉपी सॉलिसिटर जनरल या अटर्नी जनरल को देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हम एक सामान्य आदेश कैसे पारित कर सकते हैं? कोर्ट में भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने याचिका दाखिल की है. याचिका कर्ता ने कहा कि जिन किसानों की जमीन जा रही है वह सिर्फ कानूनों के कार्यान्वयन के लिए बातचीत का प्रयास कर रहे हैं.