कुंभ मेले का आयोजन एक कड़ी परीक्षा के समानःनिशंक

0
213

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है। सरकार पहले ही ये तय कर चुकी है कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ मेला का आयोजन होगा। वहीं, प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने देहरादून पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कुंभ मेले के आयोजन की तुलना एक परीक्षा के आयोजन से कर दी। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अगर सभी लोग कोरोना बचाव संबंधी मानकों का पालन करेंगे, तो कुंभ का आयोजन अच्छे ढंग से हो सकेगा। जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही थी। उस दौरान भी देश में नीट और जेईई की परीक्षा कराई गई. दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा नीट कराने में केंद्र सरकार सफल रही है। यही नहीं, बिहार में भी इन्हीं मानकों को लेकर चुनाव कराए गए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि 16 लाख लोग एक साथ परीक्षा देने बैठते हैं। लेकिन कुंभ में लोग अगर आ रहे हैं तो वह थोड़ा डिस्टेंस मेंटेन करके रखें. कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें, तो ऐसे में दिक्कत नहीं होगी।