लैंसडौन विधानसभा में आखिरकार घोटाले रुकने का नाम नही ले रहा है।  डीपीएस रावत

0
817

लैंसडौन विधानसभा में आखिरकार घोटाले रुकने का नाम नही ले रहा है।  डीपीएस रावत

बिकासखण्ड जयहरीखाल मे जहरी गाँव से मठाली के बीच वर्ष 2021 के अंतर्गत इस सड़क का डामरीकरण हुआ था लेकिन लोक निर्माण विभाग के आखो मे धूल झोंकने का काम किया गया है।
इस सड़क की यह हालात यह है कि घटिया सामाग्री व निम्न गुणवत्ता होने से यह सड़क उखड़ चुकी हैं।
छेत्रिय बिधायक डामरीकरण की फ़ोटो और बीडियो से सोशल मीडिया मे तो सुर्खियो मे रहते हैं पर जब हकीकत देखो तो बहुत बुरा हाल है।
सरकार से बिधायक निधि को हर साल करोड़ो रुपयों का बजट आता है सड़को के बिकास के नाम पर लेकिन अभी तक कोई भी एक काम ईमानदारी से नही हुआ , जो सड़क पाँच से दस साल चलनी चाहिये थी वही सड़क एक महीने मे उखड़ जाती हैं!
आजकल सभी विभागों मे टेंडर नाम के निकलते है पर किसको देना है कितने मे देना है यह पहले ही फिक्स हो जाता हैं यह सब मिली भगत है जिसके कारण आज आम लोगो को इसका परिणाम भगतना पड़ता हैं। पहाड़ बिकास से फिसलता जा रहा हैं और नेताओं का खूब बिकास हो रहा है।