लंगूरगाड नदी पर पुल निर्माण के संबंध में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
366

लंगूरगाड नदी पर पुल निर्माण के संबंध में आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोटद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन देने में ग्राम जुआ पट्टी शीला 4, तहसील कोटद्वार के ग्रामवासी व अन्य गांव भैड़गांव, बुंगधार, बंगला, चण्डादोनी, बोरगांव के गांववासी थे । यहां के निवासियों ने मांग की है कि इन सभी गांव व मुख्य सड़क के बीच लंगूर गाड़ है उस पर भारतवर्ष की आजादी से अभी तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है जबकि यहां की एक बहुत बड़ी आबादी गाड़ के मध्य में रहती है बरसात के मौसम में लंगूर नदी का जल स्तर अत्यधिक बड़ जाता है जिस कारण कई ग्राम वासियों के साथ दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं साथ ही बरसात के समय जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है और जंगली जानवर घरो तक पहुंच जाते हैं और पालतू जानवरों को मार देते हैं । इसी के चलते 2 वर्ष पूर्व भी ग्राम युवा की महिला बाली देवी को बरसात किस में बाघ ने अपना निवाला बना दिया था ।चुनाव के समय दोनों दल इस पुल के निर्माण की बात कहते हैं किंतु चुनाव होने के बाद सब भूल जाते हैं । उक्त पुल जिस स्थान पर बनना है उसका चिन्हिकरण कई बार हो चुका है किंतु चिन्हिकरण के बावजूद भी आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका ।जिस कारण ग्राम वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि उक्त पुल का निर्माण अति शीघ्र किया जाए व शासनादेश जारी कर ग्राम वासियों की आवाजाही को सुगम व सरल बनाया जाये ।इस मौके पर अरविंद वर्मा जगमोहन सिंह नरेंद्र सिंह बेस्ट राजेंद्र जजेडी भारत सिंह मनोज सिंह बिष्ट देवता देवी सुमित्रा देवी आदी मौजूद रहे।