कोरोना वैक्सीनः ‘मई में 8 और जून में 9 करोड़ डोज होंगे उपलब्ध- डॉ. हर्षवर्धन

0
267

कोरोना वैक्सीनः ‘मई में 8 और जून में 9 करोड़ डोज होंगे उपलब्ध- डॉ. हर्षवर्धन

देश में कोरोनावायरस का कहर बरपा हुआ है. राज्यों की ओर से लगातार वैक्सीनेशन तेज करने की मांग की जा रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आठ राज्यों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि इस महीने यानि मई में 8 करोड़ वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं और अगले महीने 9 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है. सबसे पहले जिनको दूसरी डोज मिलनी है उसे वैक्सीन मिले ताकि उनका वैक्सीनेशन अधूरा नहीं रह जाए. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को बता दिया गया था राज्य सरकारों को अगले 15 दिनों में कितने वैक्सीन मिलने वाली है. इसी तरह 14 मई को आपको बता देंगे कि अगले 15 दिनों में कितनी और कब वैक्सीन मिलेगी. दरअसल, 15 दिनों पहले राज्यों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बता दिया जाएगा.

देश में वैक्सीनेश के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 17.52 करोड़ खुराकें दी गई है. बुधवार सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 25,47,534 सत्र के जरिए टीके की 17,52,35,991 खुराकें दी गई. इनमें से 95,82,449 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 65,39,376 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा 45 से 60 साल के उम्र समूह में 5,58,83,416 लोगों को पहली खुराक और 78,36,168 लोगों को दूसरी खुराक दी गई, जबकि वरिष्ठ नागरिकों में 5,39,59,772 को पहली खुराक और 1,62,88,176 को दूसरी खुराक दी गई. पिछले 24 घंटे में 24.4 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई. टीकाकरण के 116 वें दिन (11 मई को) 24,46,674 खुराकें दी गई.

दिल्ली में वैक्सीन के सेंटर करने पड़ रहे बंदः मनीष सिसोदिया

इधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन की कमी बताई है. उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन ने मंगलवार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी. इसमें 67 लाख कोविशील्ड और 67 लाख कोवैक्सीन मांगी गई थी. उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते. हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है. कोविशील्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं. कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं.

देश में कोरोना के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 11,122 की कमी आने से देश में इलाज करा रहे संक्रमित लोगों की संख्या 37,04,099 हो गई है. लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. देश में कुल संक्रमितों के 15.87 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं. कोविड-19 की राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है.