रेलवे से आ रहे प्रवासियों की जांच हुई शुरू

0
241

रेलवे से आ रहे प्रवासियों की जांच हुई शुरू

कोटद्वार ।ट्रेन के माध्यम से कोटद्वार आ रहे प्रवासियों की रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग व चेकिंग प्रारंभ हो गई है । हमारे द्वारा इस खबर को प्रमुखता से चलाया गया था कि रेलवे से आ रही प्रवासियों की नहीं हो रही चेकिंग, बढ़ रहा कोरोना का खतरा । जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा बुधवार से रेलवे परिसर पर आ रहे प्रवासियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है और साथ ही उनका रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है ।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि कोई भी व्यक्ति बिना कोरोना जांच नेगेटिव आए उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करेगा । जिस कारण प्रशासन द्वारा कौड़िया चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है किंतु रेल से आ रहे प्रवासियों कि न तो कोई थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी और ना ही कोई नेगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही थी इससे कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण होने का खतरा लोगों को सता रहा था किंतु बुधवार से पुलिस प्रशासन द्वारा रेलवे पुलिस फोर्स के साथ मिलकर प्रवासियों की चेकिंग की गई । बाजार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील पवार द्वारा बताया गया की हमारे द्वारा रेलवे से आ रहे प्रवासियों की चेकिंग की गई अधिकतर लोगों के पास 72 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट थी और जिन लोगों के पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी उन्हें कौड़िया चेक पोस्ट पर जांच कराने के लिए भेज दिया गया । हमारे द्वारा प्रत्येक दिन चैंकिंग की जायेगी ।