बिहार का कुख्यात अपराधी दीपक तांती गैंगवार में मारा गया

0
599

बिहार का कुख्यात अपराधी दीपक तांती गैंगवार में मारा गया

बिहार का कुख्यात अपराधी दीपक तांती (Gangstar Deepak Tanti) गैंगवार में मारा गया है. गैंगस्टर का शव बांका के सीजुआ जंगल से बरामद किया गया है. खबर के मुताबिक दीपक तांती अपने दो जानने वालों के साथ घर से बाहर गया था, जिसके बाद वह वापस ही नहीं लौटा. उसका परिवार उसे लगातार तलाश रहा था. लेकिन फोन बंद होने की वजह से उसके साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा था.

पुलिस गैंगवार (Gangwar) में हत्या का शक जता रही है. दीपक तांती एक कुख्यात अपराधी है. जमुई जिले में उसके ऊपर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मामले साल 2005 से अब तक दर्ज किए गए हैं. दीपक तांती (Deepak Tanti) फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था. सोमवार को दीपक का शव सिजुआ के जंगलों से बरामद किया गया था.

हुलिया के आधार पुलिस ने दीपक तांती की पत्नी से संपर्क किया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसके दीपक तांती होने की पुष्टि की. जिसके बाद दीपक के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिवार को सौंप दिया गया. पुलिस अब उसके कातिलों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही उसकी रंजिश का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है.

दोस्तों के साथ बाहर गया तो नहीं लौटा घर

बता दें कि दीपक तांती साल 2005 से अपराध में लिप्त था. उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर लोरिक सेना बनाई थी. ये गिरोह अपने गुर्गों के साथ मिलकर जमुई के कई जिलों में आपराधिक एक्टिविटी में सक्रिय था. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में मर्डर, किडनैपिंग और रंगदारी फिरोती समेत 20 मामले दर्ज हैं. तीन साल पहले ही वह 10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. दो दिन पहले अपने 2 दोस्तों के साथ वह बाहर निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

कहा तो ये भी जा रहा है कि दीपक तांती अपनी आपराधिक छवि को सुधारने के लिए पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. दरअसल काफी समय से उस पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था.