” वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड- 2021″ से सम्मानित होंगी सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत

0
283

” वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड- 2021″ से सम्मानित होंगी सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत
कोटद्वार।गढ़वाल सर्वोदय मंडल की हलदुखाता में हुई मीटिंग में वयोवृद्धा सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत जी को ” वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड–2021″ हेतु चुने जाने पर खुशी ब्यक्त की गई । सभा की अध्यक्षता उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल के सचिव सुरेन्द्र लाल आर्य ने व संचालन गढवाल सर्वोदय मण्डल के महासचिव कैप्टन पी एल खंतवाल ने किया । यह सम्मान दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को बुराड़ी रिंग रोड दिल्ली में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ( प्रोफेसर) एस पी सुमनाक्षर जी के हाथों प्रदान किया जाएगा ।श्री सुरेन्द्र लाल आर्य ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह का सहयोग हेतु आभार ब्यक्त किया।
सभा को संबोधित करते हुए वार्ड नम्बर- 37 झंडिचौड़ पश्चिम के पार्षद श्री सुखपाल शाह ने कहा कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी केंद्रीय कार्यालय दिल्ली द्वारा सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत का चयन ” वीरांगना सावित्रीबाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड- 2021″ हेतु किया जाना उनके कार्य का सम्मान है । सावित्रीबाई फुले देश की प्रथम शिक्षिका थी जिन्होंने पुणे ( महाराष्ट ) में महिला शिक्षा की नींव रखी थी ।
आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट ( पंजीकृत) कोटद्वार के संरक्षक वयोवृद्ध साहित्यकार श्री चक्रधर शर्मा ” कमलेश” ने कहा कि श्रीमती शशिप्रभा रावत ने विलासिता का जीवन छोड़कर फकीरी का जीवन अपनाया। वंचित, शोषित, उपेक्षित समाज मे समता, सम्मान व स्वाभिमान का प्रकाश फैलाया व बोक्षा समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किए, जिसका परिणाम है कि हलदुखाता में सावित्रीबाई फुले की राह पर चलकर * उन्होंने व सर्वोदयी स्वर्गीय मान सिंह रावत जी ने बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय की स्थापना की, फलस्वरूप बोक्षा जनजाति में उत्साह का संचार हुआ तथा वे स्वावलंबी होने की ओर बढ़ रहे हैं तथा सरकारी सेवा में भी आ रहे हैं ।
सभा को राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू रावत, कैप्टन पी एल खंतवाल, शिक्षाविद श्री बिनोद कुकरेती,श्री मयंक कोठारी ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में डॉ. एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता रावत शाह,स्नेहदीप रावत ,गौरव रावत, दीपक कुकरेती ,नेत्र सिंह रावत, विनय किशोर रावत, शैल्शिल्पी विकास संगठन कोटद्वार के संस्थापक विकास आर्य, अध्यक्ष शिवकुमार , शूरबीर खेतवाल आदि सम्मिलित थे।