रणजीत के जन्मदिन पर पांच दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर की दीर्घायु की कामना

0
216

रणजीत के जन्मदिन पर पांच दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर की दीर्घायु की कामना
रामनगर। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के जन्मदिन कांग्रेस कार्यालय में उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने श्री रावत की गैरमौजूदगी में केक काटकर उनके जन्मदिन मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए स्वेच्छिक रक्तदान किया।
पार्टी के नगर अध्यक्ष डीसी हरबोला व ब्लॉक अध्यक्ष देशबन्धु सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के जन्मदिन के मौके पर केक काटकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरित किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने रावत के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन जैसे व्यक्तित्व का रामनगर को प्रतिनिधित्व मिलना रामनगरवासियों के लिए गौरव व गर्व की बात है। श्री रावत के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र का चौतरफा विकास हो सकेगा।
मिष्ठान वितरण के बाद कार्यालय में ही काशीपुर से आई काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें साठ यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। शिविर मे डॉक्टर विभूति भूषण, ईएमओ डॉक्टर अब्दुल मन्नान, वीर सिंह, संजीव कुमार, मोहम्मद जूबेर, प्रदीप, मनोज, नीरज,नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष देशबन्धु रावत, कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉक्टर निशांत पपने, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कालिया, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हरिप्रिया सती, सभासद विमला आर्य, सभासद भवन डंगवाल वीना रावत, ममता आर्य, सरिता टम्टा, अनिल अग्रवाल खुलासा, नवीन सनवाल, नवीन तिवारी, धीरज सती, उमाकांत ध्यानी, प्रेम जैन, ताईफ खान, प्रकाश बेलवाल, अमरजोत, फरीद अख्तर, नौशाद खान, रमेश रावत, महेश पांडे, संदीप रावत, प्रकाश चंद, धर्मेंद्र सैनी, पंकज बिष्ट, देवेन्द्र चिलवाल, नज़ाकत अली, दीपक मसीह, जीवन बिष्ट, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद रजा, रवि ठाकुर, अजय मेहता, कैलाश त्रिपाठी, पंकज पांडे, सुमित तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, मोइन खान, आफाक हुसैन, अतुल अग्रवाल, कुबेर कडाकोटि, कमल नेगी, किशोर लाल, जयपाल रावत, विरेन्द्र लटवाल, ओम प्रकाश आर्य वंशी, भुवन चंद्र, देवेंद्र चंदोला, वीरेंद्र कुमार, मुकेश खेरिया, शेर उद्दीन, दीपू सिंह, अनुभव बिष्ट, धीरज मौलिखी, विशाल रावत, ललित कडाकोटि, भास्कर चम्याल हर्ष रावत, हरीश रौतेला आदि मौजूद रहे।