रात को आबादी क्षेत्र में दिखने लगे गुलदार,दहशत

Share and Enjoy !

Shares

बागेश्वर। उत्तराखंड में गुलदारों यानी तेंदुओं का खतरा अब नगरीय और रिहायशी इलाकों तक बढ़ रहा है। बाज़ार क्षेत्र में न केवल खुली सड़क पर बल्कि एक भवन के छज्जों और मुंडेरों तक गुलदार दिखने से बागेश्वर के एक इलाके में ज़बरदस्त दहशत फैल गई है। खुलेआम बाज़ार क्षेत्र में घूमते गुलदारों का एक वीडियो भी सामने आया है। बागेश्वर नगर के कठायतबाड़ा क्षेत्र में एक गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूमता नज़र आया। ये पूरा गुलदार परिवार एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घनी आबादी वाला इलाका है और बाजार क्षेत्र भी है, लेकिन चूंकि रात का वक्त था इसलिए यहां सड़कें सुनसान थीं और इन्हीं सुनसान सड़कों पर गुलदार का पूरा परिवार बेखौफ तफ़रीह करता हुआ फुटेज में दिखा। गुलदार के आबादी क्षेत्र में इस तरह विचरण करने के वीडियो देखने के बाद यहां के लोग काफी दहशत में हैं और वन विभाग से इसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares