गंगा में डूबे युवक का शव बरामद

0
360

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में एक सप्घ्ताह पहले गंगा में डूबे गुजरात के युवक का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर विगत 20 मार्च को गुजरात का युवक गंगा में डूब गया था। उक्घ्त युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय बरामद किया है। सूरत गुजरात निवासी मनीष (32 वर्ष) पुत्र जयंती अपने दोस्तों के साथ होली की छुट्टी पर घूमने आया था।20 मार्च की शाम मनीष ने सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए गंगा में छलांग लगाई। पानी गहरा होने के कारण वह गंगा में लापता हो गया था। घटना के रोज से ही एसडीआरएफ की टीम गंगा में उसे तलाश रही थी। शनिवार की दोपहर बैराज जलाशय में सर्चिंग कर रही एसडीआरएफ की टीम को यहां एक शव नजर आया। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम के सदस्यों ने शव को बाहर निकाला। मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी गई। घटना के रोज से ही मनीष के दोस्त और स्वजन ऋषिकेश में ही थे। उन्होंने शव की पहचान की। शव को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।