केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने सीएम धामी से की मुलाकात

0
369

देहरादून। चारधाम यात्रा 2022 का 3 मई से आगाज होने जा रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे. शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है। इस बीच आज केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने देहरादून पहुंचकर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है।
केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल भी जाना.।साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। सीएम धामी ने मजदूरों की हौसला अफजाई भी की थी। पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार के मुखिया हैं। भीमाशंकर लिंग ने सीएम को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में आने का निमंत्रण दिया होगा। चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के मौके पर पर अगर केदारनाथ जाएंगे तो यात्रा को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा।केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने शासन की ओर से केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग को भेजे प्रस्ताव पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ मंदिर कोई ताजमहल नहीं है, जिसे किसी विशेष व्यक्ति ने बनाया हो। पौराणिक धरोहरों के साथ सरकार छेड़छाड़ कर रही है, जिसका घोर विरोध किया जाएगा।