रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

0
105

देहरादून। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे। इस अवसर पर वह सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनका बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम है। अपने दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। यहां से रक्षा मंत्री देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह गढ़ी कैंट स्थित सेना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
राजनाथ सिंह आज शाम देहरादून पहुंचेंगे और गढ़ी कैंट स्थित सेना छावनी में एक कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे। रक्षा मंत्री दशहरे के दिन तड़के ही बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के उपरांत वे माणा गांव से आगे सीमा पर रंताकोण चेक पोस्ट के लिए रवाना होंगे। वहां सेना और आईटीबीपी द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सेना के शस्त्रों का पूजन करेंगे। उल्लेखनीय है कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम एक परंपरा है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ हर साल शामिल होते हैं। वह दशहरा पर्व यहीं मनाएंगे और अगले दिन दिल्ली वापस लौट जाएंगे।