CM धामी ने किया कांडारी की किताब का विमोचन

0
941

CM धामी ने किया कांडारी की किताब का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक और शिक्षाविद मोहन सिंह कंडारी की नई पुस्तक ‘नेफा का सूरमा जसवंत सिंह’ की पुस्तक का विमोचन किया।
आपको बता दें कि बाबा जसवंत सिंह बुढ्यों गांव के रहने वाले थे। नेफा में आज भी उनकी पूजा की जाती है। इस किताब में लेखक कंडारी ने जसवंत सिंह के बारे में बहुत विस्तार से लिखा है और शोध के साथ कई अनछुए पहलुओं को वे सामने लाये हैं।
आपको बता दें कि लेखक कंडारी अब तक 12 बड़े ग्रन्थों की रचना कर चुके हैं। इसी के साथ वे उत्तराखंड समाज और संस्कृति पर एक दर्जन से ज़्यादा पुस्तकें लिख चुके हैं। लेखक कंडारी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के स्यूंसी गांव के रहने वाले हैं।
उनकी पुस्तक के लिए मुख्यमंत्री धामी ने उनको बधाई दी और बाबा जसवन्त सिंह के इतिहास को सामने लाने के लिए उनका साधुवाद किया। पुस्तक विमोचन के मौके पर उत्तराखंड समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।