ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैंनिवाल जी ने मीटिंग का आयोजन कर लोगों से की अपील

0
477

 ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैंनिवाल ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें शहर के मौजूद लोगों को सूचना दी मीटिंग का विषय रविदास शोभा यात्रा वह होली पर्व और आने वाले  लोकसभा चुनाव की गतिविधियों पर चर्चा की गई जिसमें की लोगों ने अपनी कालोनियों की समस्याओं से ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैंनिवाल जी को अवगत कराया और कोतवाली प्रभारी जीने  सभी विषयों को गंभीरता पूर्वक सुना  समझा  और  उनका जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया मीटिंग में विशेषकर मौजूद कड़क मोहल्ले से शोभा यात्रा कमेटी व रविदास लीला कमेटी ने अपनी गतिविधियों से ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी जी को अवगत कराया जिसमें की शोभा यात्रा कमेटी के पदाधिकारी गणों की टीम ने कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैंनिवाल  से विशेषकर निवेदन किया कि वह यदि कोई यात्रा में शराब पीकर या किसी प्रकार का यात्रा में व्यवधान डालता व्यक्ति दिखता है तो निवेदन है कि आप उन्हें पकड़ कर कोतवाली ले जाया जाए और रविदास यात्रा कमेटी ने बताया कि बैंड डीजे और झांकियों सहित 20 लोडिंग टेम्पू व टेक्टर ट्रोलियों पर  शोभा यात्रा निकाली जाएगी   शोभायात्रा कमेटी ने रविदास शोभा यात्रा के रूट से अवगत कराते हुए प्रशासनिक सहयोग की अपील की
 कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार  मैंनिवाल जी ने आए हुए सभी मौजूद लोगों से अपील की कि शोभा यात्रा होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाए व प्रशासन का व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें आए हुवे सभी मौजूद लोगों ने कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार  मैंनिवाल की बातें सुनकर उनकी सराहना की और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मैंनिवल  जी को आश्वासन दिया कि सभी मौजूद लोग अपनी अपनी एरिया की गतिविधियों से समय-समय पर आपको अवगत कराते रहेंगे रविदास कमेटी के मौजूद लोगों में मुख्य तौर पर प्रवीण कुमार मौर्य ,बलराम धावडे कृष्ण कुमार, प्रदीप कुमार नौटियाल, रमन राठौर, विनय वालिया ,सचिन कुमार ,मांगेराम पुनीत ,कुलभूषण ,सुशील, रोहित कुमार, पंकज ,कुलदीप, मनजीत सूरज, दीपक, अंकित आदि लोग  अस पास की कालोनियों के लोग भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here