आनन्द पीठाधीश्वर ने गरीबों की सेवा के लिए विहिप को दी 51 हजार की मदद

0
370

पीयूष वालिया

पूरी प्रतिबद्धता से करें लाॅकडाउन का पालन-आचार्य म.म.स्वामी बालकानन्द गिरी

हरिद्वार, 13 अप्रैल। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कोरोना वायरस की वजह से गरीब, असहाय वर्ग की मदद के लिए विहिप को 51 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की है। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम की ओर से मदद देने के दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सभी को योगदान करना चाहिए। स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम की ओर से इस संकट काल में प्रतिदिन गरीब असहायों को भोजन भी दिया जा रहा है। भारतीय सनातन संस्कृति में सेवा को सर्वश्रेष्ठ कर्म बताया गया है। जब जब देश पर कोई संकट आया है। संत समाज ने सदैव आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। आज कोराना के रूप में आए इस विश्वव्यापी संकट में भी संत समाज गरीब, जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस समस्त प्राणीजगत के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। मनुष्यों के साथ पशु भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में देश की जनता को बचाने के लिए पीएम मोदी ने लाॅकडाउन का निर्णय लिया है। सभी को लाॅकडाउन का पूरी प्रतिबद्धता से पालन करते हुए कोराना वायरस से स्वयं को व अपने परिवार को बचाना चाहिए। सतर्कता से ही इस वायरस से बचा जा सकता है। लाॅकडाउन में कठिनाईयों का सामना कर रहे गरीब मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें तमाम कदम उठा रही हैं। गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए सभी समर्थ लोग भी आगे आ रहे हैं। गंगा मैया की कृपा व आपसी सहयोग से यह कठिन समय जल्द ही गुजर जाएगा। सभी मिलजुल कर मेहनत करेंगे और देश में फिर पहले की तरह खुशहाली लौटेगी।

—————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here