टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को टिहरी के दौरे पर गए। सीएम धामी अपने दौरे के तहत घनसाली विधानसभा क्षेत्र के चमियाला पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के चमियाला में सीएम ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र को कई विकास योजनाओं की सौगात दी है। क्रिकेट खेलते वक्त मंगलवार को सीएम धामी को चोट लग गई थी। सीएम की उंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। इसे दिखाने सीएम धामी आज दून हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉक्टरों द्वारा मुख्यमंत्री के हाथ पर प्लास्टर किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद थे। हाथ में प्लास्टर चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी दौरे के लिए निकल गए। सीएम अपने दौरे के तहत घनसाली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। चमियाला में सीएम धामी ने इलाके के लोगों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी है।